Navi App - हेलो दोस्तों स्वागत है आपको हमारी वेबसाइट पर, दोस्तों आज की इस डिजिटल युग में पैसे कमाना बहुत आसान हो गया है आप ऑनलाइन दुनिया में कहीं से भी पैसे कमा सकते हो। वैसे ही एक एप्लीकेशन है "Navi App" इस एप्लीकेशन का नाम तो आपने जरूर सुना होगा, यह एक UPI App है, इस एप्लीकेशन के द्वारा हम पैसे के ट्रांजैक्शन करते हैं। और जितना ज्यादा ट्रांजैक्शन होता है उतना हमें कैशबैक रिवॉर्ड मिलता है।
आज किस आर्टिकल में हम आपको Navi App में ज्यादा से ज्यादा Cashback कैसे पाएं, वह आर्टिकल में डिटेल के साथ में बताएंगे। आप प्रतिदिन ₹500 इस navi upi payment app के द्वारा पैसे कमा सकते हैं वह भी डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट के अंदर तो सभी चीज जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूरत पढ़े।
Navi app Kya Hai
दोस्तों सबसे पहले तो हम जानते हैं Navi app Kya Hai और कैसे काम करता है, दोस्तों यह एप्लीकेशन एक UPI एप्लीकेशन है इसके द्वारा हम यूपीआई के द्वारा पैसा ट्रांजैक्शन करते हैं, जैसे कि Phone pe, Paytm, Google pay हो गया यह सभी यूपीआई ट्रांजैक्शन ऐप है। वैसे ही Navi App भी काम करती है।
लेकिन दोस्तों इस Navi Upi App पर जितना ज्यादा पेमेंट करोगे उतने आपको रिवॉर्ड मिलेंगे या बोले तो कैशबैक आपको मिलेंगे। बाकी अन्य यूपीआई एप में ऐसा हमें देखने को नहीं मिलता है। लेकिन इस ऐप की यह खासियत है कि इस ऐप में आप जितना पैसा pay करते हो , तो आपको कुछ ना कुछ कैशबैक जरूर मिलता है। और उसे कैशबैक को डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
जैसा कि दोस्तों मैं आपको एक उदाहरण के तौर पर बताता हूं, मैं किसी शॉप पर गया सब्जी खरीदने के लिए, अब मुझे सब्जी वाले को ₹1000 देना है क्योंकि मैने ₹1000 के सब्जी खरीद दिए। तो दोस्तों मैं Navi Upi app का इस्तेमाल करके सब्जी वाले को Navi Upi से pay करता हूं तो मुझे 10 से 20% कैशबैक मिलेगा, तो यह है इनकी खास बात तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं इस Navi एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाना है, कैसे कैशबैक कामना है।
Navi App से Cashback कैसे कमाए
- दोस्तों सबसे पहले आपको Navi Upi app इंस्टॉल करना है, Navi app को Google Play Store se Install कर सकते है।
- Install करने के बाद Navi app पर account create करना है।
- आप अपने मोबाइल नंबर के द्वारा Navi app पर अकाउंट बना सकते हैं।
- मोबाइल नंबर वही use करना जिस मोबाइल नंबर पर बैंक अकाउंट लिंक हो।
- अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर एंटर करें, और मोबाइल नंबर एंटर करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- फिर आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसको डाले।
- आपका Navi app में अकाउंट बन गया। अब आपको अपने बैंक अकाउंट से Navi app को लिंक कर देना है।
- Link करने के बाद Navi app का उपयोग कर सकते हैं किसी भी यूपीआई पेमेंट करने के लिए।
Navi app से Cashback कैसे कमाए
दोस्तों Navi app से Cashback कमाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। आपको एक पेमेंट करने पर ₹5 मिलने वाले हैं शुरुआत में आप जितना चाहे उतना रुपए का पेमेंट करो। उदाहरण के लिए मैं किसी शॉप पर गया मैं ₹10 की बिस्किट खरीदी और मैने ₹10 दुकान वाले को pay कर दी। तो मुझे कैशबैक ₹5 प्राप्त होगा।
जैसे-जैसे आपका Navi app पर payment करते जाओगे वैसे वैसे आपको Navi app पर कैशबैक के पॉइंट मिलते जाएंगे। उसे पॉइंट कोई इकट्ठा करने के बाद, उसको पैसे में कन्वर्ट करके डायरेक्टली अपने बैंक अकाउंट के अंदर भेज सकते हैं।
यहां से आप ₹1000 का पेमेंट करते हैं तो आपको ₹100 तक कैशबैक मिलेगा। अगर ₹10,000 का पेमेंट करते हैं तो आपको ₹1,000 से लेकर ₹2,000 तक का Cashback मिलेगा ।
तो दोस्तों इस तरीके से आप सभी Navi app का इस्तेमाल करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। और पेमेंट करने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
निष्कर्ष -
दोस्तों हमने आज आपको Navi app के बारे में बताया। इसके द्वारा आप यूपीआई के द्वारा पेमेंट करने पर कैशबैक को प्राप्त कर सकते हैं। Navi app को कैसे इंस्टॉल करना है, कैसे अकाउंट बनाना है, कैसे आपको कैशबैक मिलेगा, वह सारी जानकारी हमने आपको डिटेल के साथ में बता दी है।
इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ताकि वह भी इस navi upi app का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री में पेमेंट करने के साथ-साथ कैशबैक कमा पाए। धन्यवाद।
Post a Comment