आधार कार्ड से लोन कैसे ले, आधार कार्ड से पर्सनल लोन, आधार कार्ड लोन, instant loan kaise le branch app se, branch loan app hindi review, branch loan app customer care, branch loan app online process, branch loan app loan eligibility, branch loan application, 30000 instant loan app
Branch App से 2 मिनट में पाएं ₹3000 से ₹3 लाख तक का लोन सिर्फ आधार से पूरी प्रक्रिया जानें
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे www.techhindidihital.com पर, दोस्तों आज हम आपके मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके लोन लेने की एक दमदार एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे। जिस एप्लीकेशन का नाम Branch International है। इस App के द्वारा घर बैठे Loan के लिए apply कर पाएंगे।
आईए जानते हैं Branch International application का इस्तेमाल करके कैसे आप अपना मोबाइल फोन के द्वारा Loan ले सकते हैं, इस Branch app का इस्तेमाल करके ₹1000 से लेकर ₹3 लाख तक आसानी से लोन ले सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरा स्टेप बाय स्टेप डिटेल्स में बताएंगे।
दोस्तों इस Branch International App की खासियत है, कि इस एप्लीकेशन से Aadhar card और Pan card से Loan ले सकते है। अगर आपको पैसे की जरूरत है और आपको कहीं से भी पैसे नहीं मिल पा रहे हैं, तो इस Branch International application का इस्तेमाल करके Loan को ले सकते हैं।
Branch International Loan app overview
Branch app से Loan कैसे ले? Branch app se Loan kaise le Hindi
ब्रांच एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बस कुछ मिनट में लोन प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जो मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं -
ब्रांच अप का इस्तेमाल करके लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना जरूरी है। क्योंकि आधार कार्ड और पैन कार्ड से ही लोन दिया जाता है, अगर आपके पास से सारी चीज हैं तो आप लोन लेने के लिए Eligible है।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Branch International app सर्च करके डाउनलोड करना है।
- Branch app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अकाउंट बनाना है।
- Mobile number डालकर Sign up करना और उसके पश्चात मोबाइल नंबर डालने के बाद मैसेज में OTP आएगा।
- OTP आने के बाद, ओटीपी को डालें फिर Branch International app में आपका account बन जाएगा।
- उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
- तो आपका अकाउंट कंप्लीट हो गया अब आप लोन लेने के लिए तैयार है।
- लेकिन आपके लिए महत्वपूर्ण बात जानने के लिए है, कि Loan तभी आपको मिलेगा जब आपका सिविल स्कोर 650 से 750 तक होगा तो इस बात का अवश्य ध्यान रखें।
- लेकिन दोस्तों जब आप लोन अप्लाई करते हैं, तो अब जिस राशि के लिए लोन अप्लाई करते हैं उसके लिए आपको EMI भी देना पड़ेगा।
Branch app Loan लेने के लिए योग्यता (Eligibility)
- सबसे पहले सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए, जो मैंने आपको बताया 650 से 750 तक होना चाहिए।
- दूसरा आपकी उम्र 21 से लेकर 55 साल तक होनी चाहिए।
- तीसरा आवेदक का बैंक अकाउंट (Saving Account) होना चाहिए। और उसके साथ-साथ आवेदक का Income Source भी होना चाहिए।
- चौथा Branch International app का उपयोग करके Loan प्राप्त करने के लिए, Smartphone और Internet का Connectivity होनी चाहिए।
- यह सभी चीज आपके पास है तो आप लोन लेने के लिए Eligibile है।
दस्तावेज (Documents)
- Aadhar Card
- Pan Card
- Mobile Number Aadhar Card Link
- Aadhar Card OTP होना चाहिए
- Bank Account (Saving)
शुल्क (Fees)
- Processing Fee - Branch app से Loan लेने पर 2% का Processing Fee देना होता है।
- Interest - Loan लेने पर 20% से लेकर 35% तक सालाना ब्याज देना होता है।
- Charge - आप जितने अमाउंट का लोन लेते हैं, उस हिसाब से चार्ज देना होता है। उसके ऊपर 18% का GST देना होता है।
- Branch app से Loan Apply कैसे करे (Branch app se Loan Apply kaise kare)
(Note - Branch International app से Loan लेने के लिए आपका Credit Score 650 से 750 तक होना अनिवार्य है)
- Branch app से लोन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको Branch app में जाकर अकाउंट बनाना होता है, जो मैंने आपको इस आर्टिकल के ऊपर पर बता दिया, किस तरीके से Branch app में अकाउंट बनाया जाता है।
- Account बनाने के बाद KYC करना होता है, आप PAN Crad और Aadhar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- KYC Complete करने के बाद Loan लेने के लिए Apply करना होगा।
- Laon लेने लिए Ammount डाले कितने रूपये का Loan आप चाहते हैं लेना, जैसे मैं उदाहरण के तौर पर बताता हूं मुझे ₹1000 का लोन लेना है तो मैं ₹1000 अमाउंट इंटर करूंगा।
- ₹1000 इंटर करने के बाद Submit Botton पर Click करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपकी सारी डिटेल्स शो करेंगे कि इस लोन अमाउंट पर कितना % GST लगेगा, Loan Ammount कितना Bank Account पर Transfer किया जगाया और कितना EMI Pay करना होगा, ऐसी सारी चीज आपके सामने show होगी।
(Important - लोन लेने के सबसे पहले आपको ब्रांच एप्लीकेशन पर अपना बैंक अकाउंट ऐड कर दो, जिस अकाउंट पर लेना चाहते हैं)
सभी चीजों को पढ़ने के बाद Submit botton को click कर दो 2 मिनट के अंदर आपके Bank Account पर ₹1000 राशि तथा GST वगैरह करके आपके अकाउंट में भेज दिया जाएगा।
Note - यह समझने लायक बात है की सबसे पहले आपको जितने रुपए का लोन लिया उनको टाइम पर रीपेमेंट कर देना है, वरना आपका Credit Score खराब हो सकता है। आपने अगर लोन टाइम पर नहीं रीपेमेंट किया तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है जिससे आपको फ्यूचर में परेशानी हो सकती है, और आप फ्यूचर में लोन लेने के लिए Eligible नहीं हो पाएंगे। तो इसलिए देख परत कर लोन ले।
फायदे (Benefits)
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज का जमाना Digital जमाना है, आज हमारे लिए हर चीज आसान हो गया है, वैसे ही खास है यह Branch International application जिसमें आप घर बैठे, बिना बैंक आ जाए आसानी से एक क्लिक करने पर 2 मिनट के अंदर आपके खाते पर Loan Ammount Transfer कर दिया जाता है।
वह भी आपके Aadhar Card और Pan Card का इस्तेमाल करके, और कोई भी बैंक आपको ऐसे गारंटी नहीं देता है लेकिन आप ब्रांच एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके यह सारी चीज कर सकते हैं। जिसमें आपका लोन तुरंत अप्रूव भी हो जाता है, और सी पर भुगतान करने से क्रेडिट स्कोर भी बढ़ता है और आपका फ्यूचर के लिए अच्छा होता है।
निष्कर्ष -
Branch international app से कैसे Loan लिया जाता है इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी बता दी, आशा है कि आपको पूरी समझ में आ गई होगी कैसे लोन लिया जाता है। घर बैठे अपने मोबाइल फोन के द्वारा बिल्कुल एक क्लिक में तुरंत तुरंत राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
हमने ऐसे दो और एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से बताया है, जो Instant Loan देती है, अगर आप उसे पढ़ना चाहते तो पढ़ सकते हैं नीचे पर क्लिक करके धन्यवाद।
Post a Comment